👍🏻 *नगर निगम की बहुत ही बड़ी लापरवाही की वजह से शहर में बहुत बड़े पैमाने पर कई तरह के अपराध दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं*
*सबसे पहले ताज मार्केट पर अवैध फुटपाथ पर दुकान लगने से इस मार्केट में हुआ इस महान गरिमा में भोपाल कि नहीं संपूर्ण गौरव भारत का आशाओं का केंद्र ताजुल मसाजिद के प्रांगण में जो इस्तेमा पिछले कई वर्षों से लगते आ रहा है करीमा में इस पर हम सबको बहुत ही गर्व होता है और होता रहेगा*
*और साइकिल स्टैंड भी यहां पर नाजायज तरीके से लगा कर मनमाने तरीके से अवैध वसूली की जा रही है असामाजिक तत्वों द्वारा दिल की शहद काफी लोगों को स्टैंड की पर्ची भी नहीं दी जा रही है स्टैंड कि एक बड़ा अपराध है*
*जिसकी वजह से अव्यवस्था बहुत ही बड़े पैमाने पर खेल रही है बड़ी संख्या में यहां पर बहुत ही सम्मान लोग यहां पर सभी धर्मों के लोग इस ऐतिहासिक इस्तेमा का लाभ प्राप्त करते हैं यह हमारे सभी धर्म के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी बात है इसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई से उठकर भी मानवता दिखाई पढ़ती है या हमारे भोपाल ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश के लिए एक बहुत ही सुंदर और अच्छा कार्य किया जाता है हम सबको इस रिश्ते में पर गर्व है*
*मान्यवर इस इस्तेमा में ना तो नगर निगम द्वारा ठीक से साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है ना ही यहां पर यातायात के कुछ पुख्ता इंतजाम भी नहीं किए गए हैं ना ही पुलिस का पूरी तरह से बहुत अच्छा इंतजाम नहीं है इसी की वजह से असामाजिक लोग यहां पर सैकड़ों लोगों के मोबाइल चुरा रहे हैं और जेब काट रहे हैं*
*ना तो नगर निगम ने यहां पर अच्छे से स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई है ना ही यहां पर जो ग्राहक आ रहे हैं इसकी वजह से ग्राहक को ही सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है यहां के टेस्ट उड़ने से धूल मिट्टी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं और उससे बड़ी बात यह भी है कि यहां का खाना पीना भी दूषित हो रहा है बहुत ही ज्यादा गंदगी चारों तरफ फैल रही है खाने की दुकान वहीं पर है और मक्खी मच्छर अनेक प्रकार के कीड़े मकोड़े और गंदगी बहुत ही ज्यादा हो रही है इस पर भी बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है*
*ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस व्यवस्था और बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं धूल मिट्टी की वजह से तकलीफ हो रही है ना तो यहां पर कोई कारपेट बिछाया गया है असंवैधानिक तरीके से कार्य पर विधिवत सभी की आस्था की गरिमा में कार्य होना चाहिए उसमें भारी कमी दिखाई दे रही है इसे हमें अविलंब स्वच्छ सुरक्षित किया जाना बहुत ही जरूरी माना जा रहा है सूत्रों की खबर के हिसाब से वह हमारी भाईचारा को साक्षी रखते हुए इस पर ध्यान देने की बहुत ही सख्त जरूरत है नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारी को जागरूक होकर कार्य करना चाहिए एक अच्छे संदेश वह सुरक्षा के लिहाज से ऐसा मानना है*
*भ्रष्टाचारी से लगाकर अवैध तरीके से आने जाने वाले सड़क पर बहुत ही गलत तरीके से अवैध दुकान लगवाने में भोपाल नगर निगम अपने नियम कानूनों को ताक पर रख दिया गया है*
*जिसकी वजह से दिन रविवार तारीख 8 दिसंबर 2019 को न जाने कितने गरीब लोग यहां पर सामान खरीदने के लिए भोपाल के बहुत ही मशहूर मार्केट जहां पर बहुत बड़ी संख्या में गरीब लोग आते हैं और इसका बहुत बड़े पैमाने पर फायदा हिंदुस्तान के मध्य प्रदेश के गरीबों को इसका पूरा सहयोग और फायदा मिलता है*
*नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा इस बात का दिया जाता है*
*भोपाल नगर निगम भ्रष्ट और बेईमान दोगले इंसान के जो व्यक्ति कार्य कर रहे हैं जागरूक होकर और वही व्यक्ति भोपाल की सम्मानीय गरीब जनता अपने निजी फायदा के लिए मसूर ताजुल मसाजिद पर बहुचर्चित बहुत ही फेमस सर्दियों के गर्म वस्त्र की दुकान लगवाई जाती है*
*यहां पर बड़ी संख्या में तो कमेटी विधिवत काम भी कर रहा है मगर नगर निगम की लापरवाही के चलते यहां पर आने वाले लोगों के साथ में बेस्ट के माध्यम से घबराहट भूटान और ज्यादा भीड़ के कारण जेब काटना और मोबाइल चोरी होना और नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही और नगर निगम के बिगर जानकारी के हिसाब से अवैध वसूली कर स्टैंड ठेके पर देकर चोरी छुपा नगर निगम को बदनाम करने के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसे अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए जहां पर कभी कोई बड़ी घटना हो जाए तो ना पानी की व्यवस्था है*
*आग बुझाने के लिए ना पानी पिलाने की व्यवस्था है और ना ही लैट्रिन बाथरूम की व्यवस्था है लाखों की जनता यहां पर रविवार को होती है सामान खरीदने के लिए गर्म कपड़े नगर निगम ने यहां पर लावारिस समझ कर छोड़ दिया है इतने बड़े मार्केट पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है ना तो ग्राहकों के आने-जाने वह सामान खरीदने के लिए उनकी सुविधा पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है*
*यह सब लापरवाही हमारे सम्मानीय अधिकारियों की नजर नॉलेज से दूर होने के कारण नगर निगम को बदनाम करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है ऐसा सूत्रों को मालूम हुआ है कि शायद बड़ी गलती को अंजाम देने के लिए यह सब कार्य करवाए जा रहे हैं ना तो आग बुझाने की कोई व्यवस्था है ना ग्राहकों को इस मार्केट के अंदर टेस्ट से बचने की कोई सुविधा है कई असामाजिक लोग खाने-पीने का गलत सामान बेच रहे हैं बहुत गंदगी हो रही है*
*सड़क पर ही फोर व्हीलर टू व्हीलर को खड़े करवाने से बड़ी संख्या में एक्सीडेंट हो रहा है जिसकी जिम्मेदारी भोपाल नगर निगम के साथ साथ यातायात पुलिस व्यवस्था की भी कमी देखने को मिल रही है*
*वैसे तो खानापूर्ति करने के लिए सब कोरम पूरा किया जा रहा है इस मार्केट में रविवार को लगभग 100 लोगों से ऊपर की पॉकेट कटिंग है मोबाइल चोरी गए हैं*
*ना तो यहां पर खाने का कोई ढंग से अच्छा सफाई वाला सामान तक नहीं मिल पा रहा है लोगों को ना ही कोई डॉक्टर की अच्छी व्यवस्था रखी है नाही कोई नगर निगम के तरफ से कोई सुविधा नहीं दी गई और अवैध चौथ वसूली कर रहे हैं*
*नगर निगम के कर्मचारी चोरी छुपा जिससे नगर निगम बदनाम हो रही है भ्रष्टाचारी को बढ़ावा मिल रहा है एक्सीडेंट हो रहे हैं आने जाने वाले को बहुत प्रॉब्लम हो रही है दिक्कत आ रही है लोग ढंग से स्वास तक ठीक से नहीं ले पा रहे है लाखों की जनता धूल मिट्टी से बहुत ज्यादा परेशान है यहां पर कोई भी ग्रीन कारपेट नहीं बिछा हुआ है ना तो स्वास्थ्य विभाग के कोई डॉक्टर यहां पर है ना नगर निगम की कोई व्यवस्था है*
*पीने की पानी की ना ही यहां पर खाद्य विभाग के कोई भी अधिकारी यहां पर ध्यान नहीं दे रहे हैं हमारी जनता के साथ में अन्याय हो रहा है यह हमारे भोपाल कहीं नहीं मध्यप्रदेश का ही नहीं देश का गौरव मार्केट है इज्तिमा लगता है ताजुल मसाजिद भोपाल हमारी आन बान शान है*
*इसे पूरा सम्मान के साथ इन्हें तवज्जो दिया जाना उचित होगा या भोपाल का गौरव है लाखों की नहीं पूरे 1 महीने में करोड़ों की जनता यहां आती है हमें एक मार्केट पर पूरा गर्व है क्योंकि गरीब से गरीब जनता को बहुत ही कम रेट में और बहुत ही सस्ते में सामान मिलता है*
*एक व्यापारी लाखों रुपए तक की दुकान लेता है शायद तब जाकर इतने बड़े मार्केट को अंजाम दिया जा रहा है*.
*यहां एक नहीं सैकड़ों की तादाद में व्यापारी बाहर से आकर अपना सामान सेल करते हैं*
*और गरीबों को फायदा पहुंचाते हैं*
*या एक बहुत ही सराहनीय कार्य करते हैं हमें भोपाल के दुआ वाले दिन से हमारा मेला भोपाल के लिए बहुत ही स्वागत योग है इसे हम सम्मान के साथ प्रतिवर्ष लगाना चाहते हैं मगर कुछ लोग की मिलीभगत और षड्यंत्र के कारण इसका पूरा फायदा मेले के लोगों को नहीं मिल पा रहा है यहां पर सफाई की व्यवस्था ठीक से होना चाहिए पुलिस की व्यवस्था ठीक से होना चाहिए सैकड़ों लोगों के जेब काट रहे हैं सैकड़ों लोगों के मोबाइल चोरी हो रहे हैं पुलिस की व्यवस्था और होना चाहिए ताकि जेब कतरों को पकड़ सके अवैध दुकान बिलकुल नहीं लगना चाहिए आने जाने वाले सड़क पर या सब पुलिस एवं प्रशासन और नगर निगम भोपाल के नॉलेज में सब है*
*इस घन घोर लापरवाही पर अविलंब कार्रवाई होना चाहिए*
नगर निगम की बहुत ही बड़ी लापरवाही